लिटिल स्टार एकेडमी में संविधान दिवस मनाया गया
लिटिल स्टार एकेडमी में समारोह आयोजित कर संविधान दिवस मनाया गया.
मैक्लुस्कीगंज. लिटिल स्टार एकेडमी में समारोह आयोजित कर संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षिका अमृता कुमारी के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण किया और संविधान दिवस की शपथ ली. शिक्षिका अमृता कुमारी ने बच्चों को डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन और संविधान निर्माण में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान को स्वीकार किया गया था, 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया, जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान के कारण ही देश लगातार प्रगति कर रहा है. संविधान सभा के विद्वान प्रतिनिधियों ने कड़ी मेहनत और लगन से इस संविधान का निर्माण कर भारत को मजबूत बनाने का प्रयास किया. बच्चों को संविधान की प्रस्तावना के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना, संवैधानिक अधिकारों की जानकारी देना और उन्हें अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित करना है. बताया कि भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को पूरे विश्व में एक नायक के रूप में जाना जाता है और कई देशों में उनकी प्रतिमाएं स्थापित हैं. उन्होंने लोगों के मूल अधिकारों और कर्तव्यों को संवैधानिक रूप देकर एक सशक्त भारत की नींव रखी. इस अवसर पर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें छात्रों ने संविधान, स्वतंत्रता, न्याय और राष्ट्रीय एकता से जुड़े विषयों पर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की. मौके पर शिक्षक लालकिशोर यादव, हर्ष राज, शांति देवी, सोनी लकड़ा, माधुरी गिरि, शिखा कुमारी अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
