पिपरवार में संविधान दिवस मनाया गया
रूढ़िगत ग्राम सभा के तत्वावधान में सरैया में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया
पिपरवार. रूढ़िगत ग्राम सभा के तत्वावधान में सरैया में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रेम सुंदर लकड़ा की अध्यक्षता में सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने संविधान के मूल्यों पर चर्चा की. वक्ताओं ने संविधान के अनुच्छेदों की महत्ता बताते हुए लोगों के अधिकारों की जानकारी दी. कार्यक्रम में शामिल लोगों को सामूहिक रूप से संविधान को सम्मान करने की शपथ दिलायी गयी. इधर, पिपरवार थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ले कर संविधान दिवस मनाया. डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ किया गया. बच्चों के बीच चित्रकला व नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य अभिलाषा कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि देश के सभी नागरिकों के लिए मार्गदर्शक है. जिसकी रक्षा और पालन करना हम सभी का कर्त्तव्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
