Ranchi News : 2022 में कनेक्शन, जलापूर्ति अबतक नहीं

वार्ड 34 में रांची सिटीजन फोरम की हुई बैठक

By SUNIL PRASAD | April 22, 2025 12:33 AM

रांची. रांची नगर निगम के वार्ड 34 स्थित गंगानगर में रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थानीय लोगों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया. कहा कि रात में भी पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुराना बोरिंग खराब पड़ा है. इस क्षेत्र में नये बोरिंग की आवश्यकता है. वहीं सड़क के साथ नाली का निर्माण नहीं होने से लोगों को असुविधा हो रही है. काफी स्ट्रीट लाइट खराब हैं, जिसकी वजह से रात में छिनतई भी होती है. लोगों ने कहा कि अमृत योजना के तहत हर घर में नल से जल का कनेक्शन वर्ष 2022 में ही दे दिया गया है, लेकिन अभी तक वाटर सप्लाई शुरू नहीं हुआ है. सचिव रेणुका तिवारी ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत प्रशासक से करें. इसमें फोरम भी सहयोग करेगा. मौके पर उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल, वार्ड-5 के संयोजक मनीष बक्शी, वार्ड 34 के संयोजक बबलू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है