छह प्रखंडों में चला महानगर कांग्रेस का ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान

रांची महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को छह प्रखंडों में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान चलाया गया.

By PRAVEEN | October 8, 2025 12:47 AM

रांची. रांची महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को छह प्रखंडों में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान चलाया गया. इसकी शुरुआत प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत कई नेताओं ने की. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने तमाम तथ्यों और सबूत के साथ चोरी उजागर किया है, अब जरूरत है कि इन तथ्यों को हम जन-जन तक पहुंचायें, ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या का प्रयास विभिन्न माध्यमों से कर रही है. चुनाव आयोग भी सरकार की कठपुतली बन गया है. लगातार अनैतिक तरीकों से वोट चोरी की जा रही है. इसे रोकना जरूरी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बड़ी जिम्मेदारी है कि हम वोट चोरी को रोक कर देश की जनता को जागरूक करें. अभियान में पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, विधायक सुरेश कुमार बैठा, गजेंद्र सिंह, शाहबाज अहमद, प्रिंस बट्ट समेत कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है