Political news : कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लिया है.

By RAJIV KUMAR | September 22, 2025 12:21 AM

रांची.

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लिया है. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू ने विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान को कारण बताओ नोटिस जारी कर आरोपों के संबंध में जवाब देने का निर्देश दिया है. इन्हें सात दिनों के अंदर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. पूछा गया है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये.

आपने किस परिस्थिति में मंत्री के खिलाफ इस प्रकार का बयान दिया

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान से यह भी पूछा गया है कि आपने किस परिस्थिति में मंत्री के खिलाफ इस प्रकार का बयान दिया. कहा गया है कि आपने सार्वजनिक मंच से मंत्री के खिलाफ कुछ अनर्गल बयानबाजी की है. अपनी टिप्पणी में आपने आरोप लगाया है कि मंत्री दलित समुदाय का पक्ष नहीं लेती हैं और दलित समुदाय से संबंधित मामलों में कार्रवाई नहीं करती हैं. यह भी पाया गया है कि उक्त बयान में प्रयुक्त भाषा आपके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं थी. इस तरह के सार्वजनिक वक्तव्य से न केवल आपके पद की मर्यादा प्रभावित होती है, बल्कि पार्टी के भीतर अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने की संभावना को भी बढ़ाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है