Political news : बाबूलाल मरांडी के शासनकाल में पड़ी थी भ्रष्टाचार की नींव : कांग्रेस
राज्य सरकार पर भाजपा द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार.
रांची.
राज्य सरकार पर भाजपा द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि राज्य के निर्माण के साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के शासनकाल में भ्रष्टाचार की नींव रखी गयी थी. आगे चल कर अर्जुन मुंडा व रघुवर दास की सरकारों ने खाद-पानी देकर उसे एक विशाल पेड़ में तब्दील कर दिया. उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड को उसके हक का आवंटन नहीं दे रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता भ्रष्टाचार को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे हर विकास कार्य में भाजपा को सिर्फ भ्रष्टाचार ही नजर आता है. केंद्र के असहयोगात्मक रवैये के बावजूद झारखंड में हो रहे विकास कार्य भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रहा है.उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार नियुक्ति पत्रों का वितरण, विकास योजनाओं का तेज क्रियांवयन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार के क्षेत्र में हो रहे गुणात्मक सुधार व जनता की आर्थिक स्थिति में आ रही मजबूती से भाजपा नेताओं को आने वाले कई वर्षों तक झारखंड में अंधकारमय भविष्य नजर आ रहा है. भाजपा नेता अनर्गल प्रलाप और विलाप छोड़कर, धर्मांधता के एजेंडे से बाहर निकलें. राज्य सरकार के विकास कार्यों में सकारात्मक सहयोग की भूमिका निभायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
