Political news : कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया

राजीव गांधी ने विश्व पटल पर देश को आगे ले जाने की नींव रखी थी : केशव

By RAJIV KUMAR | August 20, 2025 7:05 PM

रांची.

कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी. कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की 81वीं जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि देश में कंप्यूटर क्रांति के जनक राजीव गांधी ने विश्व पटल पर देश को आगे ले जाने की नींव रखी थी. उन्होंने अपने कार्यकाल में भविष्य के विकसित भारत की कल्पना की थी. साथ ही इसे धरातल पर उतारने का प्रयास भी शुरू कर दिया था. दूरसंचार क्रांति व कंप्यूटर युग की शुरुआत इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि देश के विकास और राजनीतिक भूमिका में युवाओं के योगदान को राजीव गांधी ने महसूस किया और मतदान की उम्र सीमा घटाकर 18 वर्ष की. वे देश को दुनिया की उच्च तकनीक से पूर्ण करना चाहते थे. 21वीं सदी के भारत का निर्माण करना चाहते थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं चलायी. ग्रामीणों को उनका हक देने के लिए पंचायती राज की परिकल्पना की और उसे धरातल पर उतारा. मौके पर विधायक सुरेश बैठा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, संजय लाल पासवान, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, अभिलाष साहू, लाल किशोर नाथ शाहदेव, आलोक दुबे, डॉ राजेश गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, ज्योति सिंह मथारू, एम तौसीफ, सुनील सिंह, केदार पासवान राजेश सिन्हा सन्नी, राजन वर्मा, नेली नाथन, मनोज सहाय आदि थे.

राजीव गांधी के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए वित्त मंत्री

राजीव गांधी की जयंती पर झारखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी, महात्मा फुले संस्थान व वाइएमसीए स्कूल की ओर से राजधानी में पौधरोपण और रक्तदान शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राजीव गांधी का जीवन देश की प्रगति और नवाचार को समर्पित रहा है. कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी. मौके पर कांग्रेस नेता शशि भूषण राय, आलोक दुबे, अरुण कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है