Political news : महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उतरी कांग्रेस, बनायी रणनीति

घाटशिला मारवाड़ी भवन में पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं ने उच्चस्तरीय बैठक कर रणनीति बनायी.

By RAJIV KUMAR | November 1, 2025 9:51 PM

रांची.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में उतर गयी है. शनिवार को घाटशिला मारवाड़ी भवन में पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं ने उच्चस्तरीय बैठक कर रणनीति बनायी. इसमें प्रदेश सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो भी शामिल हुए. श्री कमलेश ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन (जेएमएम) को जिताने का फैसला किया है. ऐसे में हमारी प्राथमिकता गठबंधन प्रत्याशी के जीत सुनिश्चित कराने के लिए होनी चाहिए. सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद ने कहा कि गठबंधन उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कार्य करें. पार्टी धर्म का पालन हर हाल में मजबूती से करें. भाजपा की मोदी सरकार में देश का बुरा हाल है. बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है. आये दिन लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. वोटों की चोरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव कैंपेन कमेटी के सदस्य क्षेत्र में गठबंधन दल के कार्यों को मजबूती से रखें. प्रखंड चुनाव संचालन समिति के पर्यवेक्षक और सदस्य एक-एक घर तक पहुंचने का कार्य करें. पर्चा वितरण व पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित करें. बूथ प्रबंधन में बढ़-चढ़ कर योगदान दें. बैठक में प्रदीप कुमार बलमुचू, बन्ना गुप्ता, बंधु तिर्की, मंजूर अंसारी, जलेश्वर महतो, अंबा प्रसाद, सोनाराम सिंकू, नमन विक्सल कोंगाडी, ज्योति सिंह मथारू, रविंद्र सिंह, सतीश पाल मुंजनी, अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद समेत कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है