फाइव स्टार रैंकिंग मिलने पर रैविमो ने जीएम को दी बधाई

फाइव स्टार अचीवर्स अवार्ड मिलने पर रैयत विस्थापित मोर्चा ने जीएम अमरेश कुमार को बधाई दी है.

By JITENDRA RANA | September 11, 2025 7:13 PM

पिपरवार. सीसीएल की आम्रपाली परियोजना खुली खदान को फाइव स्टार अचीवर्स अवार्ड मिलने पर रैयत विस्थापित मोर्चा ने जीएम अमरेश कुमार को बधाई दी है. मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष जीएम से उनके आवास पर मिले और फूल माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर श्री हुसैन ने प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. इसमें स्थानीय रैयतों की भी अहम सहभागिता रही है. जीएम ने बधाई स्वीकार करते हुए उपलब्धि का श्रेय परियोजना के अधिकारियों, कामगारों, यूनियन प्रतिनिधियों व आउटसोर्सिंग कर्मियों की संयुक्त प्रयास को बताते हुए कहा कि फाइव स्टार रेटिंग मिलने के बाद परियोजना की जिम्मेवारी पहले से कहीं अधिक बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि आगे सुरक्षित कोयला उत्पादन के साथ पर्यावरण संतुलन प्रबंधन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. ज्ञात हो कि मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पिछले दिनो आम्रपाली खुली खदान को उक्त अवार्ड दिया गया था. यह अवार्ड ओपन कास्ट खदान श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यप्रणाली, सुरक्षा मानकों, पर्यावरण संरक्षण व सतत खनन प्रथाओं में किये गये योगदान के लिए दिया गया. मौके पर रैविमो सचिव मनोज चंद्र व चंद्रदेव साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है