Ranchi News : नाबालिग से मारपीट मामले में एनएचआरसी से शिकायत

खूंटी में पुलिस अफसरों पर बच्चे से मारपीट करने का है आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 12:17 AM

रांची. खूंटी जिला में पुलिस अफसरों द्वारा नाबालिग बच्चे से मारपीट करने के मामले में सोमवार को एनएचआरसी से शिकायत की गयी है. यह शिकायत बाल अधिकार कार्यकर्ता बैधनाथ कुमार ने की है. उन्होंने एनएचआरसी को बताया है कि 16 फरवरी की सुबह खूंटी थाना की पुलिस मानव तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गयी थी. जब पुलिस आरोपी को नहीं खोज पायी, तब उसके घर में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ आरोपी के नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट की. नाबालिग को अपराधी की तरह उठाकर महिला थाना लाया गया. इस दौरान उसके साथ जमकर मारपीट की गयी. नाबालिग को इतना पीटा गया है कि वह ठीक से उठने- बैठने की स्थिति में नहीं है. जब मामले की जानकारी बच्चे की मां को मिली, तब इन्होंने अपने भाई को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने नाबालिग बच्चे को उसके घर पहुंचा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है