Ranchi News : सीपी सिंह के खिलाफ बरियातू थाना में शिकायत दर्ज

विधायक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी

By SHRAWAN KUMAR | April 21, 2025 12:28 AM

वरीय संवाददाता, रांची. पूर्व मंत्री सह विधायक सीपी सिंह के खिलाफ बरियातू निवासी पूर्व पार्षद जावेद अख्तर ने बरियातू थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें एक न्यूज चैनल में मुसलमानों के खिलाफ दिये गये बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी है. कहा गया है कि सीपी सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल में मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं. इससे मुसलमानों की धार्मिक भावना आहत हुई है. इस संबंध में बरियातू पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तथा वरीय अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई जायेगी. पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया गया है कि विधायक सीपी सिंह ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी है. आवदेन में आरोप लगाया गया है कि श्री सिंह ने अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए इस तरह का विवादित बयान दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है