पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित
पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
खलारी. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष समारोह विरासत, प्रगति और आकांक्षाओं का उत्सव के अवसर पर गुरुवार को पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग 6 से 8 तथा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान मुख्य रूप से क्विज, निबंध लेखन, नृत्य, गायन, पेंटिंग, ड्रामा एवं कथा वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओ में खलारी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों जिनमें जनता हाई स्कूल खलारी, जेबीएवी, महावीर नगर, हुटाप, बुकबुका, लपरा और डकरा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो 14 नवंबर को रांची में आयोजित होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी के प्रधानाध्यापक उत्तरा कुमार के अलावा सुमन कुमारी, गिरधर मिश्रा, नूतन कुमारी, अमित मिंस, बॉबी कुमारी, मधु कुमारी, देवव्रत गोराई, सत्येश तिवारी, सुधीर सिंह, दीपक खालको, अमरलाल सतनामी, कमलनाथ, अनिल मिश्रा, उषा चौधरी, ज्ञानती कुमारी, बीना देवी तथा अरुणा देवी सहित अन्य शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही.
झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हो रहे कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
