ranchi news : डीपीएस रांची में कॉमर्स फेस्ट–ब्रिज अरीना-2025 का भव्य आयोजन

डीपीएस में इंटर स्कूल कॉमर्स फेस्ट ‘ब्रिज अरीना-2025’ का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसमें 20 स्कूलों के 350 प्रतिभागी शामिल हुए. उद्घाटन प्रभात खबर के सीएफओ आलोक पोद्दार ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2025 7:57 PM

रांची. डीपीएस में इंटर स्कूल कॉमर्स फेस्ट ‘ब्रिज अरीना-2025’ का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसमें 20 स्कूलों के 350 प्रतिभागी शामिल हुए. उद्घाटन प्रभात खबर के सीएफओ आलोक पोद्दार ने किया. उन्होंने कहा कि ‘ब्रिज अरीना’ जैसे आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारे देश के भविष्य के निर्माताओं, अर्थशास्त्रियों और उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण के मंच हैं. छात्रों द्वारा प्रदर्शित रचनात्मकता, रणनीतिक सोच और वित्तीय साक्षरता सराहनीय रही. आज की दुनिया आर्थिक परस्पर निर्भरता और नवाचार से संचालित है और इस तरह का अनुभव स्कूल स्तर पर अत्यंत परिवर्तनकारी है. प्राचार्या डॉ जया चौहान ने कहा कि ‘ब्रिज अरीना-2025’ सिर्फ एक कॉमर्स फेस्ट नहीं, बल्कि हमारे समग्र शिक्षा के प्रति समर्पण का सजीव उदाहरण है. वास्तविक शिक्षा तब होती है, जब छात्र पुस्तकों से परे जाकर अपने ज्ञान को प्रयोग में लाते हैं.

विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

फेस्ट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. ‘द बिडर्स बॉल’ में छात्रों ने रणनीतिक बोली और बजट प्रबंधन के जरिये अपनी ड्रीम आइपीएल टीम बनायी. आइडियाथॉन, जिसमें प्रतिभागियों ने सप्लाई चेन मैनेजमेंट और अनुकूलन क्षमता का प्रदर्शन किया. ‘फिन्वेस्टिगेटर्स’ जिसमें टीमों ने कंपनी के डेटा का विश्लेषण कर अनियमितताओं का पता लगाया. ‘स्ट्रीट क्रॉनिकल्स’ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक संदेश और ‘ईकोवोग’ रिसाइकिल्ड मटेरियल से तैयार परिधानों का सतत फैशन शो, ‘पिचक्राफ्ट’ में अभिनव और व्यावहारिक बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किया. ‘कुरुक्षेत्र (द ट्रेड वॉर)’, वर्चुअल स्टॉक मार्केट सिमुलेशन और ‘चाणक्यनीति (ए ग्लोबल इकॉनमी सिमुलेशन)’ जहां टीमों ने कल्पनाशील राष्ट्रों का नेतृत्व करते हुए वैश्विक व्यापार और संसाधनों का प्रबंधन किया.

डीपीएस बोकारो विजेता

प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो विजेता, जेवीएम श्यामली उपविजेता ट्रॉफी और टीम डीएवी हजारीबाग की टीम तृतीय स्थान पर रही. इस अवसर पर अकाउंटेंसी शिक्षक प्रेम कुमार सिंह, सीए ऋषभ जैन, एंटरप्रेन्योर अविराज अग्रवाल, रांची वीमेंस कॉलेज की डॉ नेहा कौर भी उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है