आंतरिक व सामाजिक विकारों का दहन करें : पिंकू लाल

विजयादशमी पर कटहल मोड़ व लालगुट्वा में रावण दहन किया गया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | October 3, 2025 9:09 PM

रातू.

विजयादशमी पर कटहल मोड़ व लालगुट्वा में रावण दहन किया गया. मुख्य अतिथि आहदेव युवा संगठन छोटानागपुर के केंद्रीय अध्यक्ष लाल धर्मराज नाथ शाहदेव (पिंकू लाल) ने 60 फीट के रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया.उन्होंने कहा कि यह दिन आतिशबाजी और पुतलों के दहन का नहीं, बल्कि आत्ममंथन के साथ-साथ आंतरिक व सामाजिक विकारों के दहन का प्रतीक और अवसर है. कहा कि रावण के दस सिर अहंकार, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, नशा, साम्प्रदायिकता, अपराध, शिक्षा का अभाव, महिलाओं पर अपराध, भेदभाव और झूठे वादे के प्रतीक हैं. इन सबका दहन जन जागरण और आत्मशुद्धि की अग्नि से होनी चाहिए. आज हमें संकल्प लेना है कि हम अपने अंदर की बुराइयों का दहन करें व स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना योगदान करें. मौके पर लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है