दिवंगत महिलाओं के स्वजन से मिल किया सहयोग

परिवारों को दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी

By DINESH PANDEY | November 22, 2025 7:45 PM

खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम राय निवासी स्वर्गीय मंतोरिया देवी तथा बमने ग्राम निवासी स्वर्गीय निरासोव देवी का कुछ दिन पूर्व बीमारी के कारण निधन हो गया था. दोनों परिवार इन दिनों शोकाकुल हैं. जानकारी मिलते ही मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी दोनों गांव पहुंचे और उनके स्वजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. अब्दुल्ला अंसारी ने शोकग्रस्त परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज को एकजुट होकर एक-दूसरे का साथ देना चाहिए. उन्होंने दोनों परिवारों को दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी तथा आर्थिक सहायता भी प्रदान की, जिससे परिवारों को तत्काल राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर तबके के साथ खड़े रहना ही उनकी जिम्मेदारी है और भविष्य में जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है