कोहरा व शीत लहरी से जन जीवन अस्त-व्यस्त
पिपरवार कोयलांचल में सोमवार का दिन इस वर्ष शीत ऋतु का सबसे सर्द दिन रहा.
पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में सोमवार का दिन इस वर्ष शीत ऋतु का सबसे सर्द दिन रहा. वातावरण में घना कोहरा व हिमालय से आनेवाली ठंडी हवाओं ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गयी. सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान 6 व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड का आलम ऐसा था कि लोग दिन में गरम कपड़े पहनने के बावजूद कांप रहे थे. दोपहर दो बजे तक लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखे गये. दोपहर एक बजे कुहासा छंटा पर ठंडी हवाओं की वजह से सूर्य की तपीश भी लोगों को कम महसूस हो रही थी. कुहासा की वजह से ट्रेनो के परिचालन में काफी परेशानी हुई. सड़कों पर दुर्घटना से बचने के लिए वाहनो को हेड लाइट जला कर चलना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
