झारखंड में 17 कोल ब्लॉक की नीलामी से मिलेंगे 1500 करोड़, जानें सरकार को कितना मिलेगा राजस्व

कोयला मंत्रालय ने कॉमर्शियल माइनिंग के तहत 11 राज्यों के 141 कोल ब्लॉक की नीलामी के छठे दौर की प्रक्रिया तीन नवंबर से शुरू की है. इसमें झारखंड के 17 कोल ब्लॉक शामिल हैं.

By Prabhat Khabar | November 9, 2022 9:03 AM

कोयला मंत्रालय ने कॉमर्शियल माइनिंग के तहत 11 राज्यों के 141 कोल ब्लॉक की नीलामी के छठे दौर की प्रक्रिया तीन नवंबर से शुरू की है. इसमें झारखंड के 17 कोल ब्लॉक शामिल हैं. नीलामी के लिए बोलीदाताओं से 30 दिसंबर तक बोली आमंत्रित की गयी है. तकनीकी बोलियां दो जनवरी 2023 को खोली जायेंगी. तकनीकी बोलियों की जांच तीन से 23 जनवरी तक होगी. ई-नीलामी की प्रक्रिया 24 जनवरी से छह फरवरी 2023 तक चलेगी.

एमएसटीसी द्वारा नीलामी की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. बताया गया कि 17 कोल ब्लॉक की नीलामी से प्राप्त होनेवाली सिक्यूरिटी मनी व अन्य को मिला कर झारखंड को लगभग 1500 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. वहीं, यदि 17 कोल ब्लॉक नीलामी के बाद ऑपरेशनल हो जाये, तो राज्य सरकार के राजस्व में भारी इजाफा हो जायेगा. प्रत्येक वर्ष लगभग चार हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व की वृद्धि होगी. खान विभाग को इस नीलामी का इंतजार है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष खान विभाग काे कुल राजस्व के रूप में लगभग 88 हजार करोड़ रुपये मिले थे.

झारखंड के इन कोल ब्लॉक की होगी नीलामी

बूढ़ाखाप स्मॉल पैच लातेहार

नॉर्थ धादू (इस्टर्न पार्ट)

नॉर्थ धादू (वेस्टर्न पार्ट)

पर्बतपुर सेंट्रल

पताल इस्ट

बिंजा

धुलिया नॉर्थ

दिघी धर्मपुर नॉर्थ

दिघी धर्मपुर साउथ

गावा (इस्टर्न पार्ट)

गावा (वेस्टर्न पार्ट)

गोमरपहाड़ी सिउलीबाना

मउसिंघा

पीरपैंती बराहाट

सीतनाला

चोरीटांड़ तिलैया

Next Article

Exit mobile version