जीएम से मिला सीएमयू का प्रतिनिधि मंडल
राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पिपरवार के नये जीएम सुजीत कुमार से मिला.
पिपरवार. राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पिपरवार के नये जीएम सुजीत कुमार से मिला. यूनियन सदस्यो ने जीएम को अंग वस्त्र व बुके दे कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर यूनियन सदस्यों ने नये जीएम को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे समाधान का आग्रह किया. जीएम ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए सभी समस्याओं का यथा संभव समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष केके चतुर्वेदी, सचिव भीम प्रसाद मेहता, सुनील कुमार सिंह, रतनलाल, लखन साव, राघव चौबे, गिरेंद्र सिंह, लालबाबू सिंह, दिलनवाज अंसारी, मनोज गुप्ता, पवन कुमार महतो, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, टीला महतो, श्याम नारायण चौधरी, श्याम सुंदर महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
