Political news : इरफान अंसारी का बयान देशद्रोह वाला, बर्खास्त करें सीएम : संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एसआइआर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर आपत्ति जतायी
रांची.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एसआइआर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे देशद्रोह वाला बताया है. साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाये. श्री सेठ ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री घुसपैठियों का मन बढ़ाने का काम कर रहे हैं. अब राज्य के सभी बीएलओ की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. एक ऐसा काम जो संवैधानिक तरीके से होना है और यह काम पूर्व की सरकारों ने भी कई बार किया है. यह कार्य चुनाव आयोग द्वारा ही होना है. सभी बीएलओ हमारे ही भाई-बहन हैं. इस स्थिति में मंत्री द्वारा यह कहना कि उन्हें बांधकर घर में रख लें, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतांत्रिक पद्धति से होने वाले एसआइआर के खिलाफ जनता को भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा राज्य को अशांत करने का काम किया जा रहा है. झारखंड को हिंसा की आग में झोंकने का काम मंत्री कर रहे हैं. आखिर एसआइआर से कांग्रेस और सभी विपक्षी पार्टियों को इतना डर क्यों है? क्यों यह भारत के लोगों का दिल नहीं जीत पाये और घुसपैठियों के भरोसे चुनाव लड़ना और जीतना चाहते हैं. अब इन्हें यह बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि भारत की जनता अब जाग चुकी है. इनके बहकावे और झांसे में नहीं आने वाली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
