भवन कब्जा मामले की जांच करने का सीएम ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन जामताड़ा को पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के पुस्तकालय भवन पर कब्जा मामले की जांच कर सूचित करने का निर्देश दिया है.

By Shaurya Punj | March 14, 2020 12:15 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन जामताड़ा को पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के पुस्तकालय भवन पर कब्जा मामले की जांच कर सूचित करने का निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि जामताड़ा स्थित पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के पुस्तकालय भवन पर भू-माफिया द्वारा गलत तरीके से कब्जा कर लिया गया है. राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, जामताड़ा उपायुक्त, अंचलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया किंतु कोई कदम नहीं उठाया गया. उक्त भवन में सरकारी स्कूल चलता था.

मजदूर को सरकारी योजना का लाभ देने का निर्देश: मुख्यमंत्री ने उपायुक्त हजारीबाग को खिरगांव निवासी पेशे से मजदूर हबीबी को जरूरी सरकारी योजना से लाभान्वित कर सूचित करने का निर्देश दिया है.मजदूर हबीबी ह्रदय रोग से ग्रस्त हैं. मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि उनका राशन कार्ड पुनः प्रारंभ करा खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये.

Next Article

Exit mobile version