Jharkhand Govt News : सीएम ने स्मार्ट सिटी में अधूरे पड़े कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया. यहां निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है. मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कन्वेंशन सेंटर से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | August 26, 2025 1:24 AM

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया. यहां निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है. मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कन्वेंशन सेंटर से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2018 में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बीच में ही इस परियोजना को बंद कर दिया गया है. इस परियोजना के तहत 5000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाना था.

अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी, बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये

मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आनेवाले समय में इस निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर की उपयोगिता राज्य हित में बेहतर तरीके से हो सके, इस निमित्त एक बेहतर कार्य योजना बनायें. इसे शीघ्र ही उपलब्ध करायें. मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग सुनील कुमार, सीइओ स्मार्ट सिटी सूरज कुमार, जीएम स्मार्ट सिटी राकेश नंदकुलियार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

391.5 करोड़ रुपये की लागत से बनना था कन्वेंशन सेंटर

रांची स्मार्ट सिटी में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर का भूमि पूजन तीन मई 2018 को हुआ था. राज्य के सबसे बड़े और अनोखे कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी को दी गयी थी. इस सेंटर के निर्माण में 391.5 करोड़ रुपये की लागत आनी थी. इस बहुउद्देशीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के बाद राजधानी रांची में होनेवाले कार्यक्रमों के लिए ये एक बेहतर प्लेटफॉर्म होता. इस सेंटर में एक साथ 5000 लोग किसी भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते थे. इसे इको फ्रेंडली बनाने के लिए बाहर में लैंड स्केपिंग व गार्डेनिंग का भी प्रावधान किया गया था. साथ ही इस बिल्डिंग में दो फ्लोर अंडरग्राउंड बेसमेंट पार्किंग, जिसमें लगभग 1040 कार एवं 641 दोपहिया वाहन पार्किंग का भी प्रस्ताव था. ये भवन जी प्लस टू आकार का बनना था.

कुल बिल्टअप एरिया नौ लाख वर्ग फीट का

कन्वेंशन सेंटर का कुल बिल्टअप एरिया नौ लाख वर्ग फीट का था. इसमें तीन बड़े ऑडिटोरियम, डबल बेसमेंट पार्किंग, पूरा परिसर वातानुकूलित, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कई बहुउद्देश्यी हॉल बनाने के प्रस्ताव थे. इसके अलावा यहां कॉन्फ्रेंस हॉल, एग्जीबिशन स्पेस, बॉल रूम, फूड कोर्ट और विबरेज ऑउटलेट के अलावा कई अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव था. पर कुछ तकनीकी वजहों से इसका काम रुक गया. इसके लिए सात एकड़ भूमि चिह्नित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है