धमधमिया छठ घाट की सफाई शुरू

धमधमिया स्थित दामोदर नदी छठ घाट की सफाई शुरू कर दी गयी है.

By DINESH PANDEY | October 24, 2025 8:27 PM

खलारी.

धमधमिया स्थित दामोदर नदी छठ घाट की सफाई शुरू कर दी गयी है. पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली व पंसस सहदेव महली के नेतृत्व में शुक्रवार को घाट की सफाई शुरू की गयी. घाट के समीप सड़क के दोनों तरफ बने गड्ढे को समतलीकरण किया गया. साथ ही दोनों तरफ की झाड़ियों की सफाई की गयी. साथ ही गाड़ियों के पार्किंग व लोगों के आवागमन को लेकर सड़क को चौडीकरण किया गया. समिति ने बताया कि सीसीएल रोहिणी व पुरनाडीह परियोजना प्रबंधन के सहयोग से छठ घाट को सुंदर बनाने का काम किया जाता है. सफाई कार्य में विस्थापित नेता रमेशर भोगता, आशीष यादव, राहुल गुप्ता, कर्मा मांझी, दिलु राम, मनोज राम, सुमित महली, आदित्य करमाली, गोलू मोदी, विनय राम, गणेश मोदी, जीतू बाउरी, रोहित राम, भरत रजक, शंकर सिंह, मनोज राम, संजय रजक आदि शामिल हैं.

24 खलारी 04, लोडर मशीन से धमधमिया छठ घाट की सफाई कराते लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है