Ranchi News : संत पॉल्स कॉलेज में नये विद्यार्थियों का स्वागत

संत पॉल्स कॉलेज में बुधवार से डिग्री कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों (सत्र 2025-28) की कक्षाएं शुरू हुई.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 21, 2025 1:08 AM

रांची. संत पॉल्स कॉलेज में बुधवार से डिग्री कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों (सत्र 2025-28) की कक्षाएं शुरू हुई. आज सुबह नौ बजे कॉलेज में नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. प्राचार्य डॉ अनुज कुमार तिग्गा ने स्वागत किया. कहा कि आप जिस लक्ष्य के साथ आये हैं, उन्हें ईश्वर का स्मरण करते हुए पूरा करें. उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों के मार्गदर्शन, सहयोग और अनुशासन विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देगा. इससे पूर्व फिजिक्स की प्रो ओमेगा राय ने विद्यार्थियों को ईश्वर की अगुवाई व संरक्षण में सौंपा. आटर्स की एचओडी डॉ सीमा तालान ने विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों की जानकारी दी. संचालन परीक्षा विभागाध्यक्ष डॉ बिमल कुमार साहु ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है