चूरी सूर्य मंदिर सज कर तैयार, आज दोपहर होगी पूजा की शुरुआत

छठ महापर्व को लेकर चूरी में छठ घाट को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है.

By DINESH PANDEY | October 26, 2025 6:44 PM

खलारी. छठ महापर्व को लेकर चूरी में छठ घाट को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. खलारी प्रखंड क्षेत्र के चूरी में ही एकमात्र सूर्य मंदिर है, जिसके कारण इस छठ घाट का महत्व काफी बढ़ जाता है. नदी के किनारे बने सूर्य मंदिर के साथ-साथ यहां पर भगवान शिव, हनुमान मंदिर और देवी मंदिर एक ही परिसर में है. जहां पर श्रद्धालु छठ पूजा के दिन विशेष पूजा अर्चना करते हैं. यहां पर छठ पूजा करने के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा आसपास के इलाकों के भी कई श्रद्धालु घाट पर पहुंचते हैं. पूजा को लेकर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. पूजा समिति के द्वारा सूर्य मंदिर के रंग-रोगन का काम भी पूरा कर लिया गया है. मंदिर से मात्र 50 फीट की दूरी पर ही नदी की बहती धारा के किनारे श्रद्धालु भगवान सूर्य की पूजा करेंगे. चूरी छठ घाट पर रात्रि में रुकने वाले छठ व्रतियों के लिए भी व्यवस्था की गयी है. पूजा समिति के अध्यक्ष सोनू पांडे ने बताया कि सोमवार की दोपहर एक बजे सूर्य मंदिर में पूजा की शुरुआत की जायेगी.मंदिर में पूजा समाप्त होने के बाद ही छठ घाट पर आए श्रद्धालु डूबते हुए सूर्य को अर्घ देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है