राधा-कृष्ण के परिधान में सजे एसीसी स्कूल के बच्चे
एसीसी हाई स्कूल खलारी में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया.
खलारी. एसीसी हाई स्कूल खलारी में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया. नर्सरी से लेकर तीसरी कक्षा तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी और उप-प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण के मनमोहक परिधान पहन कर मंच पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर नृत्य और गायन की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें बच्चों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया. अपने संबोधन में प्रशासक जामवंत सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं. वहीं, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों की भूमिका को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी बताया. कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
उत्साह से मना कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
