स्कूली बच्चों ने महिला क्रिकेट टीम की जीत पर मनाया जश्न
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत का उत्साह सोमवार को एसीसी पब्लिक स्कूल में देखने को मिला
खलारी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत का उत्साह सोमवार को एसीसी पब्लिक स्कूल में देखने को मिला, जहां छात्रों ने ‘नारी शक्ति’ का शानदार उत्सव मनाया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति और गर्व के रंगों से सराबोर दिखा. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई, जिसके बाद बच्चों ने ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंजा दिया. छात्रों ने मिलकर विश्व कप ट्रॉफी की आकर्षक प्रतिकृति (रेप्लिका) तैयार की, जिसका पूरे गर्व के साथ प्रदर्शन किया गया. परिसर में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पोस्टर और बैनर सजे थे, जो इस ऐतिहासिक जीत की प्रेरणास्रोत बनीं. इस दौरान बच्चों ने ‘हिप-हिप हुर्रे’ के नारे लगाये और टीम इंडिया के गीतों पर झूम उठे. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने महिला क्रिकेट टीम को समर्पित विशेष शुभकामना संदेश भी भेजा. प्रधानाध्यापिका ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए टीमवर्क, नेतृत्व और कड़ी मेहनत का जीवंत उदाहरण है. उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल खेल के प्रति रुचि बढ़ाई है, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को और मजबूत संदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
