रांची में 11 साल की बच्ची को परिजनों ने जंजीरों से बांध किया कैद, जानें क्या है बड़ी वजह

जब लड़की की मां से सवाल किया गया, तो उसने कहा : बच्ची की दिमागी हालत ठीक नहीं है. सीआइपी में इसका इलाज कराया था. जांच के बाद डॉक्टरों ने दवा भी लिखी थी. जब तक दवा खिलायी गयी, सब कुछ ठीक-ठाक था

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2023 8:50 AM

राजधानी के पॉश इलाके हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक अजीब दृश्य सामने आया है. यहां 11 साल की एक बच्ची को उसके परिजन ने अमानवीय तरीके से जंजीरों में जकड़ कर रखा है. रात-दिन जंजीरों में जकड़े रहने से बच्ची के हाथ में छाले पड़ गया हैं. बच्ची को इसी स्थिति खाना-पानी दिया जाता है. जब लड़की की मां से सवाल किया गया, तो उसने कहा : बच्ची की दिमागी हालत ठीक नहीं है. सीआइपी में इसका इलाज कराया था.

जांच के बाद डॉक्टरों ने दवा भी लिखी थी. जब तक दवा खिलायी गयी, सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन हमारे परिवार की हालत ऐसी नहीं है कि हम इसे पूरी जिंदगी दवा खिला सकें. इसलिए मजबूरी में बच्ची के हाथ जंजीर में बांध दिये हैं. बच्ची की मां ने बताया कि वह खुद लोगों के घर में झाड़ू-पोंछा कर परिवार को पाल रही है.

Also Read: प्रदीप यादव-बंधु तिर्की के दलबदल मामले में हुई सुनवाई, बाबूलाल के अधिवक्ता बोले- शुरू कराएं गवाही की प्रक्रिया

हाड़तोड़ मेहनत के बाद जो पैसे मिलते हैं, उनसे किसी तरह घर का किराया दे पाती हूं. घर के लिए राशन-पानी जुटाने में भी मुश्किल होती है. डॉक्टर की लिखी एक महीने की दवा ही एक हजार रुपये में आती है. जिस महीने पैसे होते हैं, उसी महीने में दवा खरीद पाती हूं.

Next Article

Exit mobile version