Ranchi news : 30 सितंबर को रिटायर होंगी मुख्य सचिव अलका तिवारी

अलका के बाद वरीयता सूची में शैलेश, निधि व अविनाश हैं ऊपर

By RAJIV KUMAR | September 6, 2025 12:34 AM

रांची.

मुख्य सचिव अलका तिवारी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगी. वह वर्ष 1988 बैच की आइएएस अफसर हैं. उनकी सेवानिवृत्ति के पूर्व राज्य को नये मुख्य सचिव की तलाश होगी. ऐसे में श्रीमती तिवारी के बाद वरीयता सूची में सबसे ऊपर शैलेश कुमार सिंह हैं. वह वर्ष 1991 बैच के आइएएस अफसर हैं. वह अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के पद पर हैं. उनके बाद निधि खरे, फिर अविनाश कुमार हैं. निधि खरे वर्ष 1992 बैच की आइएएस अफसर हैं. फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इन दोनों अफसरों के बाद अविनाश कुमार वरीयता में ऊपर हैं. वह 1993 बैच के आइएएस अफसर हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं. उनकी सेवा अगस्त 2029 तक है.

यहां वर्ष 1994 बैच का कोई भी आइएएस अफसर कार्यरत नहीं

फिर 1995 बैच के आइएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह व नितिन मदन कुलकर्णी हैं. तीनों अधिकारी अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं. इनमें से अजय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं. वहीं, नितिन मदन कुलकर्णी राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव व सत्येंद्र सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. यहां वर्ष 1994 बैच का कोई भी आइएएस अफसर कार्यरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है