कल से शुरू हो जायेगा नेम निष्ठा के महापर्व छठ का विधान
नेम निष्ठा के साथ महापर्व छठ का विधान शनिवार को नहाय-खाय से शुरू हो जायेगा.
खलारी. नेम निष्ठा के साथ महापर्व छठ का विधान शनिवार को नहाय-खाय से शुरू हो जायेगा. क्षेत्र के लगभग सभी छठ घाटों व आसपास साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में एसीसी छठ घाट की साफ सफाई शुरू की गयी. यहां के सफाई अभियान में सीसीएल एनके प्रबंधन, पुलिस प्रशासन, छठ पूजा समिति सहित समाजसेवियों के सहयोग किया. मालूम हो कि सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन प्रत्येक वर्ष क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई कराती है. निविदा प्रक्रिया से तय संवेदक भी साफ सफाई करा रहे हैं. वहीं कई समाजसेवी छठ घाट तक व्रतियों के आने जाने के रास्तों के साफ सफाई के लिए प्रयासरत हैं. प्रखंड के खलारी, चूरी, मोहन नगर, शांति नगर, जामडीह दामोदर नदी सहित अन्य जगहों पर छठ घाटों पर फैली गंदगी और घासों की साफ सफाई के लिए मजदूर लगाये गये हैं. कई घाटों पर जेसीबी मशीन भी लगायी गयी है. कार्यकर्ताओं के प्रयास बता रहे हैं कि अर्घ के दिन तक सभी छठ घाट दुरुस्त कर लिए जायेंगे. गुरुवार को खलारी इंस्पेक्टर जयदीप टोपो एसीसी छठ घाट का निरीक्षण किया.पूजा कमेटियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. एसीसी छठघाट की सफाई में बिट्टु सिंह, घंटु पांडेय, अवधेश यादव, बंटी सिंह, रितेश कुमार, सत्येन्द्र खरवार, कुमुद सिंह, प्रिंस सिंह, पवन चन्द्रवँशी, बबलु सिंह, अशोक रावत, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र रजक, प्रदीप वर्मा, मिठू सिंह, विजय तुरी आदि ने सहयोग किया.
दिवाली बीतते ही घरों में शुरू हो गयी छठ की तैयारी
खलारी. दीवाली त्योहार बीतते ही जिन घरों में छठ पूजा होनी है, वहां तैयारी शुरू कर दी गयी है. नेम निष्ठा के लिए घरों में रंग रोगन से लेकर अन्य सफाई कार्य किये गये हैं. छठ के विशेष प्रसाद ठेकुआ बनाने की तैयारी चल रही है. आटा के लिए गेहूं को धोने-सुखाने और सफाई कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में व्रतियों के अलावा परिवार के दूसरे सदस्य से लेकर पड़ोसी तक सहयोग कर पुण्य कमा रहे हैं.
सफाई अभियान में जुटे सीसीएल एनके प्रबंधन, पुलिस प्रशासन व छठ पूजा समिति के लोग
छठ घाटों व आसपास शुरू हुई साफ सफाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
