सांसद के सौजन्य से छठ घाटों की हुई सफाई
बुंडू, पताल व किचटो पंचायत के विभिन्न छठ घाटों की सफाई करायी गयी.
पिपरवार. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से शनिवार को कोयलांचल के बुंडू, पताल व किचटो पंचायत के विभिन्न छठ घाटों की सफाई करायी गयी. सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल व भाजपा कार्यकर्ताओं की देख-रेख में मशीनों की सहायता से छठ घाट पर पसरी गंदी को हटाया गया. जलाशय के पास स्वच्छता सुनिश्चित की गयी. वहीं, उबड़-खाबड़ मार्ग में मिट्टी भर कर छठ व्रतियों के आवागमन के लिए सुगम किया गया. मौके पर मुखिया तुलसी तूरी, अंगद महतो, जितेंद्र साहू, अरूण साहू, विक्की शाह, रंजीत यादव, छोटू शर्मा, उपेंद्र यादव कुणाल शर्मा, प्रमोद साह, मदन शाह, दीपक साहू, मैनेजर साह, नवीन साहू, राघवेंद्र कुमार, जगदीश महतो, शीतल महतो, महेंद्र महतो आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
