Chandra Grahan 2023 Date, Time In Jharkhand: साल का पहला चंद्रग्रहण आज, जानें झारखंड में दिखेगा या नहीं

Chandra Grahan 2023 Date, Time In Jharkhand|रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि जब पृथ्वी की स्थिति सूर्य और चांद के बीच होती है, लेकिन चांद पृथ्वी की सीध में नहीं होता, बल्कि उसकी छाया के बाहरी या धुंधले हिस्से से होकर गुजरता है, तो इस स्थिति को पेनुम्ब्रा कहते हैं.

By Mithilesh Jha | May 5, 2023 6:42 PM

Jharkhand News|Chandra Grahan 2023 Date and Time| इस साल यानी वर्ष 2023 का पहला चंद्रग्रहण शुक्रवार (5 मई) को लगने जा रहा है. बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन लगने वाला चंद्रग्रहण पेनुम्ब्रा चंद्रग्रहण (Oebynbra Lunar Eclipse) है. ग्रहण 5 मई की रात 8:42 बजे से देर रात 1:03 बजे तक दिखाई देगा. यानी यह ग्रहण 4 घंटे 21 मिनट का होगा. ऐसे में सब जानना चाहते हैं कि झारखंड में यह चंद्रग्रहण दिखेगा या नहीं. भारत में कहां-कहां दिखेगा.

क्या है पेनुम्ब्रा चंद्रग्रहण

रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि जब पृथ्वी की स्थिति सूर्य और चांद के बीच होती है, लेकिन चांद पृथ्वी की सीध में नहीं होता, बल्कि उसकी छाया के बाहरी या धुंधले हिस्से से होकर गुजरता है, तो इस स्थिति को पेनुम्ब्रा कहते हैं और ऐसे में लगने वाले चंद्रग्रहण को पेनुम्ब्रा चंद्रग्रहण कहा जाता है.

Also Read: Chandra Grahan 2023 Date and Time: साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में कब, कहां, कैसा आयेगा नजर, सूतक मान्य है ?
पृथ्वी की छाया नहीं उपछाया पड़ेगी चांद पर

मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर को बताया कि इस स्थिति में पृथ्वी की छाया नहीं, उपछाया चांद पर पड़ती है. यह पूर्ण चंद्रग्रहण नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड तो क्या भारत के किसी हिस्से में इस चंद्रग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा.

घर बैठे देख सकते हैं चंद्रग्रहण

झारखंड के मौसम वैज्ञानिक ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत में चंद्रग्रहण नहीं देखा जा सकेगा. फिर भी अगर आप पेनुम्ब्रा चंद्रग्रहण का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको TimeandDate.com की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये चंद्रग्रहण को वेबकास्ट किया जायेगा. TimeandDate.com के अलावा आप YouTube चैनल पर भी लाईव चंद्रग्रहण देख सकते हैं.

चंद्र ग्रहण कब शुरू होगा और कब होगा खत्म

  • पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार 5 मई 2023 को लगेगा.

  • चंद्र ग्रहण रात 8:45 बजे शुरू होगा, जो उपछाया चंद्र ग्रहण होगा.

  • चंद्र ग्रहण रात के 1 बजकर 03 मिनट पर समाप्त होगा.

  • उपछाया से पहला स्पर्श काल रात 08:45 बजे होगा.

  • परमग्रास चंद्रग्रहण रात 10:53 बजे होगा.

  • उपछाया से अंतिम स्पर्श काल रात के 1 बजकर 03 मिनट पर होगा.

  • उपछाया की कुल अवधि 04 घंटे 21 मिनट तक होगी.

Next Article

Exit mobile version