नेशनल एरोबीक जिमनास्टिक में चंदा, सृष्टि व सपना ने जीते चार मेडल

एरोबीक जिमनास्टिक प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर कोयलांचल का नाम रौशन किया है.

By JITENDRA RANA | September 13, 2025 7:08 PM

पिपरवार. केरल राज्य के शहर कोच्चि में आयोजित नेशनल एरोबीक जिमनास्टिक प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर कोयलांचल का नाम रौशन किया है. उक्त तीनो खिलाड़ी जेएसएसपीएस खेल अकादमी खेल गांव की ओर से प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में पुरानी राय के ठरहा निवासी चंदा कुमारी को जूनियर कैटेगरी में रजत, डुंडू निवासी सृष्टि राज को सीनियर कैटेगरी में कांस्य व राय बस्ती निवासी सपना कुमारी व ठरहा गांव निवासी चंदा कुमारी को ग्रुप इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से कोयलांचल में खुशी की लहर है. गणेश स्पोर्टिंग क्लब के प्रशिक्षक गणेश महतो ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है. जानकारी के अनुसार उक्त तीनो खिलाड़ियों का प्रारंभिक प्रशिक्षण गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय में हुआ था. यहीं पर प्रशिक्षण के दौरान उन खिलाड़ियों का चयन जेएसएसपीएस में हुआ. उक्त तीनो खिलाड़ियों को सीसीएल व झारखंड सरकार द्वारा ओलिंपिक खेलों के लिए तैयारी करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है