Ranchi News : कोकर दुर्गा पूजा एचबी रोड की नयी कमेटी का गठन
कोकर एचबी रोड स्थित चंचल कंप्लेक्स में सोमवार को दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया.
रांची. कोकर एचबी रोड स्थित चंचल कंप्लेक्स में सोमवार को दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया. चंचल चटर्जी को फिर से कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. इसमें मुख्य संरक्षक राजेश जयसवाल, पीएन सिंह, आलोक मित्रा, संजीव विजयवर्गीय, उमेश राय, ज्योतिमय बसाक है. संरक्षक प्रमोद सिंघानिया, कृष्ण कुमार शर्मा, प्रकार चक्रवर्ती, दीपक मित्रा, विरेंद्र प्रसाद, उत्तम दुबे, सुशील केसरी, सुशील मोहता, अशोक सिंह, यूपी चटर्जी, गौतम चटर्जी, प्रिय रंजन सहाय, राम प्रसाद वर्मा, कमलेश शर्मा, अजय अग्रवाल, अर्जुन गिरि, सुभाष महतो, प्रेम राणा, अनिल अग्रवाल, अजय वर्मण, कुंदन ठाकुर, विकास विजयवर्गीय, चुन्नू सिंह, राजीव नन्दी, संतोष प्रसाद, केके दयाल, राज सिन्हा, मुन्ना यादव, छोटू वर्मा, राजेश महतो, आशीष जयसवाल, दिनेश विजयवर्गीय, पवन कुमार सिंह, विकास सिन्हा, कन्हैया झा, रंजन पाठक, मिथलेश तिवारी, जयप्रकाश को बनाया गया. वरीय कार्यकारी अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौशल गांधी, विक्की सिंह, चंदन राय, कुणाल विजयवर्गीय हैं. कोर कमेटी में राकेश सिंह, अरुण गुप्ता, हरि जयसवाल टिंकू झा, सन्नी जयसवाल, नीरज तीवारी, जोय घोटक, महेश प्रसाद, तुषार भटाचार्य, राजीव बनर्जी, नीरज भटाचार्य, अशोक आमीन, संतोष शर्मा, सुभाष यादव, कृष्णा प्रकाश, सुदीप राय, बसंत मोहता, किसलय कुमार, दिलीप यादव हैं. वरीय उपाध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल, उपाध्यक्ष शुभम सिंह, कोषाध्यक्ष सानू सरकार, प्रधान महासचिव दीपक राय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
