कुसुमटोला में सीसीएल ने प्रशिक्षित महिलाओं को दिये सर्टिफिकेट व सिलाई मशीन

कुसुमटोला में शनिवार को सिलाई-बुनाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट दिया गया.

By JITENDRA RANA | September 27, 2025 7:09 PM

पिपरवार. सीसीएल की कौशल विकास व रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुसुमटोला में शनिवार को सिलाई-बुनाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट दिया गया. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने सभी 35 प्रशिक्षित महिलाओं को सर्टिफिकेट दिये. साथ ही रोजगार सृजन के लिए महिला ग्रुप को सात सिलाई मशीन भी दी. इस अवसर पर जीएम ने कहा कि सीसीएल ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के विकास के लिए कृतसंकल्पित है. सीएसआर योजना के तहत जिन महिलाओं ने सिलाई-बुनाई का प्रशिक्षण लिया है, वे अपनी इस हूनर को रोजगार के रूप में इस्तेमाल कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. संजीव कुमार ने भविष्य में ऐसी और भी कल्याणकारी योजनाएं लाने का आश्वासन दिया. मौके पर अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक वेस्ट पीओ विमल कुमार, सीएसआर अधिकारी उज्ज्वल कुमार, कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, मुखिया सरिता देवी, धनराज भोक्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है