केंद्र सरकार कोयला मजदूरों को हल्के में न ले : चौधरी
चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को एनके एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया.
डकरा.
14 सूत्री मांग के समर्थन में सीसीएल सीकेएस का 23 जुलाई से शुरू चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को एनके एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इस विरोध-प्रदर्शन में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी शामिल हुए. उन्होंने 14 सूत्री मांगों पर एक-एक कर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि कोयला मजदूर को भारत सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन हल्के में नहीं लें, नहीं तो जिस दिन मजदूर बगावत पर उतारू हो गये उस दिन देश को कोयला मिलना मुश्किल हो जायेगा. अध्यक्षता मिथिलेश कुमार सिंह और संचालन रामसेवक प्रसाद ने किया. इस अवसर पर पिंकू सिंह, अमरभूषण सिंह, सूजीत कुमार, उमाकांत सिंह, असंगठित क्षेत्र के सचिव विनोद विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार पाठक, चिंटू साहू, राम प्रवेश नायक, नरेश करमाली, राम प्रवेश राम, सहदेव महतो आदि मौजूद थे.12 डकरा 01, ज्ञापन सौंपते लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
