कुटकी में वीर शहीद रोहतासगढ़ राजकुमारी सिनगी दई का स्थापना दिवस मना
पुरनाडीह कुटकी में वीर शहीद रोहतासगढ़ राजकुमारी सिनगी दई स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया.
खलारी. पुरनाडीह कुटकी में वीर शहीद रोहतासगढ़ राजकुमारी सिनगी दई स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर भव्य जतरा मेला का भी आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि टीएसी मेंबर सह केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष नारायण उरांव उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नारायण उरांव सहित अन्य लोगों ने सिनगी दई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. साथ ही बिरसा मुंडा व बाबा कार्तिक उरांव के चित्र पर भी पुष्प अर्पित किया गया. मंच पर सभी अतिथियों को सरना गमछा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर वक्ताओं द्वारा वीर शहीद राजकुमारी सिनगी दई की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर विभिन्न जगहों से आये खोड़हा टीमों के द्वारा मांदर एव नगाड़े की थाप पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. वही नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था, जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया. मेला में दुकानों में ग्रामीणों ने जम कर खरीदारी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील उरांव ने की तथा संचालन रामलखन गंझू व स्वागत भाषण बालेश्वर उरांव ने किया इस मौके पर रैयत विस्थापित मोर्चा केंद्रीय सदस्य सह झामुमो नेता रंथू उरांव, गोविंद उरांव, टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव, मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य अनुप्रिया कुमारी, रजनी उरांव, विमला टोप्पो, सुखमनी उरांव, सुका उरांव, विनय उरांव, राजेंद्र उरांव, विजय उरांव, महेंद्र उरांव, अमृत भोगता, गणेश भुइयां, प्रकाश महतो, प्रभाकर गंझू, भरत गंझू, निर्मल उरांव, रूपलाल उरांव, रामविलास गंझू, सागर,विनय उरांव, सोनू उरांव, विशुन उरांव, संतोष उरांव, नागेश्वर उरांव, रसल उरांव, रवि उरांव, जयपाल उरांव, रामकुमार उरांव, सूरजमनी उरांव, सोनामनी उरांव, फुलकुमारी उरांव, सहित समिति के लोगो का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
