ranchi news : रांची में महाकुंभ का उल्लास, ट्रेन में टिकट नहीं, बसें फुल, हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें, लेकिन डिग नहीं रही आस्था

महाकुंभ जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, श्रद्धालुओं की आस्था और भी बढ़ती जा रही है. हर कोई महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाने को लेकर उत्साहित है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 12:37 AM

रांची. महाकुंभ जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, श्रद्धालुओं की आस्था और भी बढ़ती जा रही है. हर कोई महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाने को लेकर उत्साहित है. श्रद्धालु ट्रेन, बस, खुद की गाड़ियों के अलावा किराये पर गाड़ी लेकर जा रहे हैं. आस्था का जनसैलाब ऐसा है कि बस और रेल में टिकट नहीं मिल रहे. श्रद्धालु प्राइवेट कार से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. हाइवे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगीं हैं. घंटों गाड़ियों में बैठे इंतजार कर रहे हैं.

किराये पर गाड़ी लेकर रवाना हो रहे प्रयागराज

महाकुंभ जाने के लिए ज्यादातर श्रद्धालु किराये पर गाड़ियां लेकर जा रहे हैं. पांच सीटर, सात सीटर सहित छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां ट्रैवल एजेंसी द्वारा किराये पर प्रयागराज भेजी जा रही हैं. ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार बड़ी गाड़ियों का किराया करीब 15-20 हजार रुपये है. वहीं छोटी गाड़ियों के लिए श्रद्धालु लगभग 12 हजार रुपये किराया दे रहे हैं. इसमें ईंधन और टोल टैक्स भी शामिल है. डिमांड के अनुरूप गाड़ियां मुहैया करायी जा रही हैं. हालांकि डिमांड इतनी ज्यादा है कि किराये पर गाड़ियां भी नहीं मिल रही हैं. इसलिए श्रद्धालु छोटी-बड़ी गाड़ियां लेकर लोग खुद ही प्रयागराज के लिए निकल जा रहे हैं.

झारखंड से प्रतिदिन चल रही हैं 50 बसें

झारखंड से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन करीब 50 बसें चल रही हैं. इसमें रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, चाईबासा, गुमला, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद की बसें शामिल हैं. रांची से सात बसें प्रयागराज के लिए जा रही हैं. एक सीट का किराया 1200-1600 रुपये लिया जा रहा है. रवानगी का समय शाम पांच बजे के बाद निर्धारित है. बसों में पानी, बिस्कुट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. रांची से प्रयागराज जानेवाली बसों में पहले से ही सीट बुकिंग करायी जा रही है. हालात ऐसे हैं कि सीट न मिलने से कई श्रद्धालु बस स्टैंड से निराश होकर लौट रहे हैं.

सीट नहीं मिलने पर बस रिजर्व करा कर जा रहे

कई लोग राजधानी में बस रिजर्व कराकर जा रहे हैं. कुछ लोग आपस में मिलकर दो-तीन दिन के लिए बस बुक कर रहे हैं. झारखंड बस एसोसिएशन के अनुसार सीट न मिलने पर 10-15 श्रद्धालु मिलकर बस रिजर्व करा ले रहे हैं. वहीं कई एक साथ ही अप-डाउन के लिए टिकट की एडवांस बुकिंग करायी जा रही है. अप एंड डाउन का किराया 3000 रुपये लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है