रूपा तिर्की आत्महत्या मामले की जांच करेगी सीबीआई, झारखंड हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

Jharkhand News : साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर कर पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. उन्होंने दाखिल क्रिमिनल रिट में कहा था कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2021 1:06 PM

Jharkhand News , रांची न्यूज : झारखंड के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की आत्महत्या की जांच अब सीबीआई करेगी. झारखंड हाईकोर्ट ने आज ये आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि पि‍छले दिनों मृतका रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर कर पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी.

साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर कर पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. उन्होंने दाखिल क्रिमिनल रिट में कहा था कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से करायी जाये. आपको बता दें कि पिछले दिनों अनुरंजन अशोक और तीरथ नाथ आकाश ने भी साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी.

Also Read: साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत का मामला पहुंचा झारखंड हाईकोर्ट, CBI जांच के लिए पिता ने की क्रिमिनल रिट दायर, PIL भी दाखिल

इन्होंने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा था कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की 3 मई 2021 को हत्या कर आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया गया है. रूपा तिर्की ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी. इन्होंने अदालत से आग्रह किया था कि इस मामले की सीबीआई जांच करायी जाये, ताकि मृतका के परिजनों को इंसाफ मिल सके.

Also Read: झारखंड के दुमका में एएनएम ने महिला को 2 बार लगा दी कोरोना वैक्सीन, हालत बिगड़ने पर कराया अस्पताल में भर्ती

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version