चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया, भेजा जेल

मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा.

By ROHIT KUMAR MAHT | October 16, 2025 7:34 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा. थाना प्रभारी धनन्जय बैठा ने बताया कि 14 अक्टूबर की रात मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग निवासी गौतम साहू के घर से स्प्लेंडर बाइक की चोरी हो गयी थी. दूसरे दिन भुक्तभोगी गौतम साहू ने मैक्लुस्कीगंज पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इसके मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया. प्रभारी धनन्जय बैठा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ही चोरी की बाइक को बरामद करते हुए धनेश्वर करमाली नामक चोर को पकड़ लिया गया. वह चतरा जिले के पिपरवार कल्याणपुर का रहने वाला है. जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है