मैक्लुस्कीगंज में मवेशी चोर सक्रिय
मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में मवेशियों की चोरी हो रही है.
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में मवेशियों की चोरी हो रही है. पिछले कई महीनों से क्षेत्र के नावाडीह, लपरा, हेसालौंग, केदल आदि जगहों से किसानों के गाय-बैल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की जा रही है. मामले को लेकर थाना प्रभारी धनन्जय बैठा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई आवेदन थाना में नही आया है, और न ही सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि हेसालौंग व नावाडीह में कई जगहों पर पालतू पशुओं को खुला देखा गया है. पालतू पशु को खुला छोड़ देते हैं, जो पूरी रात सड़क पर बैठे रहते हैं. इस तरह राहगीरों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और जब खुला पशु कहीं दूर निकल जाते हैं तो खोजबीन करते हैं. प्रभारी ने पालतू पशुओं को अपने घरों में रखने की बात कही है. पशुओं को खुला छोड़ने वालों को हिदायत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
