कार में गौवंश की तस्करी! एक कार में 3 मवेशी मिले, एक की मौत, दूसरे का हुआ यह हाल, देखें PICS

Jharkhand News, Ranchi News, Cattle Smuggling, Cattles in Car, TATA Indigo Car: अनगड़ा : झारखंड के रास्ते मवेशियों की तस्करी कोई नयी बात नहीं है. ट्रक और टैंकरों में ठूंस-ठूंसकर मवेशी ले जाये जाते हैं. रास्ते में कई मवेशियों की मौत भी हो जाती है, लेकिन कार में मवेशी! यह सुनकर ही अटपटा लगता है, लेकिन यह सच है. राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा में ऐसा हुआ है. एक कार से तीन गौवंश बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 6:14 PM

अनगड़ा (जितेंद्र कुमार) : झारखंड के रास्ते मवेशियों की तस्करी कोई नयी बात नहीं है. ट्रक और टैंकरों में ठूंस-ठूंसकर मवेशी ले जाये जाते हैं. रास्ते में कई मवेशियों की मौत भी हो जाती है, लेकिन कार में मवेशी! यह सुनकर ही अटपटा लगता है, लेकिन यह सच है. राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा में ऐसा हुआ है. एक कार से तीन गौवंश बरामद किये गये हैं.

कार में गौवंश की तस्करी! एक कार में 3 मवेशी मिले, एक की मौत, दूसरे का हुआ यह हाल, देखें pics 4

तीन गौवंश में से एक की मौत हो चुकी है. एक का पैर टूट गया है. तीसरा सही सलामत है. पुलिस की हिफाजत में है. दरअसल, बुधवार की रात राजधानी रांची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत जोन्हा में ग्रामीणों ने एक कार में गौवंश लदा देखा. लोगों ने कार का पीछा किया. ग्रामीणों को देखकर कार चालक पीसीसी रोड पर आ गया और कार लेकर भागने लगा. कुछ दूर भागने के बाद रास्ता खत्म हो गया.

कार में गौवंश की तस्करी! एक कार में 3 मवेशी मिले, एक की मौत, दूसरे का हुआ यह हाल, देखें pics 5

रोड खत्म होने के बाद झाड़ियां शुरू हो गयीं. सामने झाड़ी देखकर चालक और उस कार में सवार दो अन्य लोग निकलकर भाग गये. ग्रामीणों ने कार और तीनों गौवंश को पुलिस के हवाले कर दिया. टाटा इंडिगो कार का नंबर (जेएच01बीएम 8989) है. यह मुंतजिर आलम के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो संभवत: अनगड़ा का ही रहने वाला है.

Also Read: Jharkhand News: लॉकडाउन पर सख्त हुई सरकार, नियम तोड़ने पर 2 साल जेल और एक लाख रुपये जुर्माना

अनगड़ा थाना के प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने देर रात कार की डिक्की में पशुओं को ठूंसा हुआ देखा. यह देखकर उन्हें शक हुआ. इन लोगों ने कार का पीछा किया. ग्रामीणों को देखकर मवेशियों को ले जा रहे लोग कार लेकर भागे, लेकिन आगे रास्ता बंद था. इसलिए उन्हें कार छोड़कर भागना पड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

कार में गौवंश की तस्करी! एक कार में 3 मवेशी मिले, एक की मौत, दूसरे का हुआ यह हाल, देखें pics 6

थाना प्रभारी ने बताया कि एक गौवंश की मौत हो चुकी है. एक का पैर टूट गया है. मृत गौवंश के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को दफना दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि एक पशु को कार की पिछली सीट पर ठूंसकर बैठा दिया गया था. उसी का पैर टूट गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कार के मालिक की तलाश में जुट गयी है.

Also Read: झारखंड में लॉकडाउन पर आपदा प्रबंधन की टीम ने हेमंत सोरेन को सौंपी रिपोर्ट! रांची में नहीं चलेंगे ऑटो, दुकानों पर है यह सुझाव

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version