Ranchi News : ख्रीस्त राजा का पर्व 23 को, आगमनकाल की शुरुआत 30 को

कैथोलिक विश्वासी 23 नवंबर को ख्रीस्त राजा का पर्व मनायेंगे. पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर से शोभायात्रा निकाली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2025 7:20 PM

रांची. कैथोलिक विश्वासी 23 नवंबर को ख्रीस्त राजा का पर्व मनायेंगे. पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा पुरुलिया रोड, सर्जना चौक अलबर्ट एक्का चौक, ओल्ड एचबी रोड, थड़पखना होते हुए लालपुर चौक पहुंचेगी. लालपुर चौक से शोभायात्रा डंगराटोली चौक होते हुए लोयला मैदान में आकर संपन्न होगी.ख्रीस्त राजा पर्व के संबंध में होली एंजिल्स चर्च के फादर आनंद सुरीन ने बताया कि ईश्वर का इकलौता बेटा यीशु जो सिर्फ इस संसार का नहीं बल्कि पूरे ब्रह्मांड का राजा है. उन्होंने कहा कि ख्रीस्त राजा का शासन ऐसा है जिसमें शेर और हिरण एक साथ रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि 1925 में पोप पायस 11 वें ख्रीस्त राजा पर्व मनाने की घोषणा की थी.

आगमन काल के साथ जन्म पर्व की तैयारी में जुटेंगे मसीही

ख्रीस्त राजा पर्व के अगले रविवार (30 नवंबर) से मसीही विश्वासी आगमन काल में प्रवेश करेंगे. इस काल के चार सप्ताह के दौरान विश्वासी यीशु ख्रीस्त के जन्मपर्व की तैयारी में जुटेंगे. फादर आनंद सुरीन ने कहा कि आगमन के दौरान मसीही खुशी पूर्वक उपवास और प्रार्थना करेंगे. इसके अलावा घरों व मोहल्लों की साफ सफाई भी होगी. इस तरह इस काल में लोग भौतिक और आंतरिक रूप से बालक यीशु के स्वागत के लिए खुद को तैयार करेंगे. आगमन काल के साथ ही गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का दौर शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है