Ranchi news : भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड में शामिल दो शूटरों पर केस दर्ज

पुलिस ने एनकाउंटर में एक अपराधी को पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार करने का किया दावा. गिरफ्तार आरोपी रोहित वर्मा ने पूछताछ में अनिल टाइगर को गोली मारने की बात स्वीकारी.

By RAJIV KUMAR | March 28, 2025 12:26 AM

रांची. कांके चौक पर भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड के बाद बाइक से भाग रहे शूटरों में एक शूटर रोहित वर्मा को एनकाउंटर में गोली मारने के बाद उसकी गिरफ्तारी और पिस्टल बरामदगी को लेकर गुरुवार को पिठोरिया थाना में केस दर्ज किया गया है. केस थाना के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार की शिकायत पर दर्ज हुआ है. इस हत्याकांड में शामिल अमन सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. गिरफ्तार आरोपी रोहित वर्मा आइएसएम चौक पुंदाग का रहने वाला है. जबकि भागने वाला आरोपी अमन सिंह पुंदाग ओपी क्षेत्र के गली नंबर तीन का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि 26 मार्च को 3.40 बजे उन्हें सूचना मिली कि कांके चौक पर किसी को गोली मार दी गयी है. घटना के बाद जब वह पुलिस टीम के साथ कांके चौक पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है और घटना में शामिल दो शूटर रिंग रोड की दिशा में भागे हैं. इसके बाद उन्होंने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान डीएसपी मुख्यालय- प्रथम भी पुलिस की टीम के साथ पीछा करते हुए आ गये. भागने के दौरान दोनों अपराधियों ने बुकरू के पास पिठोरिया वाले रोड में बाइक को मोड़ लिया और भागते हुए पिठोरिया थाना क्षेत्र के बलवापानी गांव की ओर जाने वाली सड़क पर मुड़ गये. इस दौरान पुलिस टीम भी पीछा करते हुए अपराधियों के काफी करीब पहुंच चुकी थी. जब अपराधियों को रुकने और सरेंडर करने के लिए कहा गया, तब अपराधी बाइक से भागते रहे. ओवरटेक कर रोकने का प्रयास करने पर बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने पिस्टल से डीएसपी मुख्यालय- प्रथम अमर पांडेय और पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली डीएसपी मुख्यालय प्रथम की गाड़ी में लगी. इसके बाद डीएसपी के बॉडीगार्ड सुरेंद्र पांडेय ने अपनी सरकारी राइफल से फायरिंग की. इसमें दो गोली बाइक के पीछे बैठे अपराधी के पैर में लगी, जिसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल सहित गिर गया, जबकि दूसरा अपराधी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला. इसके बाद घायल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल, गोली, मोबाइल फोन और एक बैग में कपड़ा मिला है. गिरफ्तार आरोपी ने भागने वाले आरोपी का नाम अमन सिंह बताया है. उसने पूछताछ में अनिल टाइगर को गोली मारने की बात स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार आरोपी की सदर अस्पताल में आरंभिक इलाज कराने के बाद दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस की सुरक्षा में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पुलिस की टीम पर फायरिंग करने, जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है