Ranchi news : मारपीट कर घर से पैसे और जेवरात लूटने के आरोप में केस
महिला ने घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों के नाम भी पुलिस को बताये हैं.
रांची. न्यू कॉलोनी निवासी महिला फुला देवी ने मारपीट, तोड़फोड़, घर से आठ लाख के जेवरात और 80 हजार नकद लूट लेने का आरोप लगाते हुए जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज कराया है. महिला के अनुसार, घटना मंगलवार शाम है. इस दौरान मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में मौजूद थी. इसी दौरान कुछ युवक आये और घटना को अंजाम देकर चले गये. घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों के नाम भी पुलिस को बताये हैं.
छात्रों के कमरे से नकद व जरूरी कागजात की चोरी
रांची . हरमू के जमुना नगर रोड नंबर-सात में रहने वाले चार छात्रों के बैग में रखे कीमती सामान, नकद व जरूरी कागजात की चोरी हो गयी. इस संबंध में लातेहार के बरियातू निवासी छोटू गंझू ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि घटना 18 नवंबर की रात की है. हम चार छात्रों के तीन बैग गायब हैं. उसमें छोटू गंझू के बैग में 10वीं से एमए तक का सर्टिफिकेट, उत्पाद सिपाही का क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट, पैन, आधार, एटीएम और सभी छात्रों का मिलाकर 78 हजार रुपये नकद की चोरी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
