डीएवी खलारी में प्रेरणादायक एवं करियर परामर्श कक्षा आयोजित

डीएवी स्कूल खलारी में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक एवं करियर परामर्श कक्षा आयोजित की गयी.

By DINESH PANDEY | November 20, 2025 6:19 PM

खलारी. डीएवी स्कूल खलारी में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक एवं करियर परामर्श कक्षा आयोजित की गयी. इस अवसर पर संसाधक के रूप में सीसीएल, डकरा के परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार शामिल हुए. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो संघर्ष आज महसूस करते हैं, वही कल को तुम्हारी सफलता का राजमार्ग बनेगा. बिना संघर्ष के आदमी आगे नहीं बढ़ सकता, क्योंकि जीवन ही एक संघर्ष है.संघर्ष से पीछे नहीं हटें. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमारे करियर एवं व्यक्तित्व के निर्माण पर संगत का भी असर पड़ता है.इसलिए अपनी संगत अच्छी रखें, आपका जीवन संवर जाएगा. हमेशा जीवन में सकारात्मक सोच रखें. मेहनत से ही आप वह सब कुछ पा सकते हैं जो आप चाहते हैं.साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने निजी जीवन के कई उदाहरण भी दिए. उन्होंने कहा कि अभी से अपने करियर का चयन करें और उसे ध्यान में रखते हुए मेहनत भी करें, आपको सफलता मिलनी तय है. इससे पहले परियोजना पदाधिकारी के विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने उनको गुलदस्ता भेंट करके तथा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में परियोजना पदाधिकारी का धन्यवाद किया व बताया कि सूचना मानव पूंजी निर्माण का एक प्रमुख स्रोत है. अतः प्राप्त सूचनाओं का अनुकरण करके बच्चे अवश्य लाभान्वित होंगे.

आज का संघर्ष कल मिलने वाली सफलता का राजमार्ग है : संजीव कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है