कार का शीशा तोड़ चोरी, चोर हिरासत में
नामकुम डोरंडा रोड स्थित स्वर्णरेखा नदी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों की खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया.
नामकुम.
नामकुम डोरंडा रोड स्थित स्वर्णरेखा नदी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों की खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया. लोगों की सतर्कता से चोर को पकड़ लिया गया व चोरी का सामान बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार कानीनगर निवासी का अंतिम संस्कार में शामिल होने उनके रिश्तेदार लातेहार से सीधे मुक्तिधाम पहुंचे. कार खड़ी कर सभी अंतिम संस्कार में शामिल होने चले गये. कुछ देर बाद कार का शीशा पत्थर से मारकर टूटा हुआ देखा व कार में रखा बैग गायब था. पास में युवक पर शक होने पर उसे पकड़कर पूछताछ की गयी, जिसमें उसने पास झाड़ी में बैग छिपाने की बात स्वीकार की. सूचना पर पहुंची पीसीआर-15 की पुलिस ने हिरासत में लेकर अपने साथ ले गयी. पकड़ा गया युवक पूर्व में भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. दो महीने पहले ही जेल से छूटा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
