कार चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

रातू रोड के अलकापुरी निवासी भाड़े की कार चलाने वाले लालजी सिंह (40) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है.

By PRAVEEN | September 15, 2025 12:57 AM

रांची. रातू रोड के अलकापुरी निवासी भाड़े की कार चलाने वाले लालजी सिंह (40) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पुलिस को शुरुआत में सूचना मिली थी कि उनकी मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई है, लेकिन उनके चचेरे भाई ने अपने पिता पर गमछे से गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. इस सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया गया कि लालजी सिंह रविवार को गाड़ी चलाकर लौटे थे और उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घरवाले शव को वापस लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी मृतक के चचेरे भाई और उनकी पत्नी ने पुलिस को हत्या की सूचना दी. सुखदेवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा कि यह हत्या है या स्वाभाविक मौत.

बच्ची को धक्का मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस

रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के करम चौक के पास शनिवार दोपहर करीब चार बजे एक कार ने दो साल की बच्ची शालिनी लकड़ा को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बच्ची को इलाज के लिए रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं है. बच्ची के पिता अर्जुन उरांव ( सतबरवा, पलामू) ने रविवार को अरगोड़ा थाने में कार (संख्या जेएच-01-इजी-0180) के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है