Ranchi news : चुटिया में राहगीरों को धक्का मारने का आरोपी कार चालक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया.

By DEEPESH KUMAR | November 18, 2025 8:33 PM

रांची . चुटिया थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात कार से राहगीरों को धक्का मारने के आरोप में चुटिया पुलिस ने कार के चालक 22 वर्षीय नजीम खान को गिरफ्तार कर लिया है. वह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के निचितपुर का रहने वाला है. पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की मेडिकल जांच करायी गयी है, अभी मेडिकल जांच रिपोर्ट हासिल करना बाकी है. आरोपी के खिलाफ राहुल तिर्की की शिकायत पर मंगलवार को चुटिया थाना में केस दर्ज किया गया है. युवक ने पुलिस को बताया है कि मेरे पिता बाइक से हेहल पाहन टोली स्थित घर जा रहे थे. पावर हाउस चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया था. इस घटना में पिता का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है. भागने के क्रम में कार चालक युवक ने दो- तीन अन्य लोगों को धक्का मारकर घायल कर दिया.

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद दर्ज कराया केस

रांची. सिमडेगा के लचरागढ़ निवासी उपन ने अपने पुत्र निहार की दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है, जिसमें एक वाहन चालक को आरोपी बनाया है. बताया है कि मेरा पुत्र कोकर के कमला नगर में किराये के मकान में रहता था और पढ़ाई करता था. वह 19 अक्तूबर की रात किसी काम से लोवाडीह गया था और वहां से स्कूटी से अपने घर काेकर लौट रहा था. इसी दौरान कांटाटोली चौक से कुछ दूर नायल बिल्डिंग के पास एक मारुति वैन ने उसकी स्कूटी को पीछे से जाेरदार धक्का मार दिया, जिससे मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत 22 अक्तूबर को हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है