Ranchi News : एचइसी का अकाउंट फ्रिज

42 साल पुराना 2.85 करोड़ बकाया वसूली के मामले में कार्रवाई

By SUNIL PRASAD | April 22, 2025 12:29 AM

रांची. कोर्ट के आदेश पर एक बार फिर 42 साल पुरानी बकाया राशि की वसूली को लेकर एचइसी के केनरा बैंक स्थित बैंक अकाउंट को फ्रिज किया गया है. सोमवार को सिविल कोर्ट के नाजिर जीशान इकबाल की टीम ने हटिया स्थित केनरा बैंक पहुंचकर एचइसी के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने की कार्रवाई की. इससे पहले एग्जीक्यूशन मुकदमा 258/ 2022 की सुनवाई करते हुए कॉमर्शियल कोर्ट के स्पेशल जज चंद्रभानु कुमार की अदालत ने बकाया राशि की वसूली को लेकर एचइसी के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने का आदेश दिया. एसजी इंटरप्राइजेज की ओर से अधिवक्ता अल्पना बर्मन ने कोर्ट में पक्ष रखा. वर्ष 1980 में एसजी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने एचइसी में ऑक्सीजन प्लांट को संचालित करने का कार्य आदेश दिया था. 1983 में काम शुरू हो गया था. एचइसी को उस समय 28 लाख रुपये भुगतान करना था. भुगतान नहीं करने के कारण वर्तमान में ब्याज सहित दो करोड़ 85 लाख 88 हजार 320 रुपये एसजी इंटरप्राइजेज को भुगतान करने का निर्देश एग्जीक्यूशन मुकदमे की सुनवाई करते हुए कॉमर्शियल कोर्ट ने दिया है. गौरतलब है कि एक महीने के अंदर चार ऐसे मामले आये हैं, जिसमें बकाया भुगतान के लिए एचइसी का अकाउंट फ्रीज किया गया है तथा लाख रुपये की बकाया राशि बढ़ कर ब्याज सहित करोड़ों की हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है