बचरा में मेला लगाने आये व्यापारी की ट्रेन से कट कर मौत

बचरा में मेला लगाने आये व्यापारी जीतु महतो (32) की रविवार तड़के 4:30 बजे ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी.

By JITENDRA RANA | September 28, 2025 6:46 PM

पिपरवार. बचरा में मेला लगाने आये व्यापारी जीतु महतो (32) की रविवार तड़के 4:30 बजे ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह शौच के लिए रेल लाइन क्रॉस कर जंगल की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अप लाइन में ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. शव दो टुकड़ों में बंट गया. इस दुर्घटना के बाद रेल लाइन के आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में सूचना मिलने पर पिपरवार पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक बेगूसराय जिले के छोड़ाही थाना अंतर्गत शाहपुर गांव का रहनेवाला था. वह झारखंड के मेलों में बर्तन की दुकान लगाया करता था. बचरा में सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल के निकट उसने अपनी बर्तन की दुकान लगायी थी. इस घटना के बाद पिपरवार पुलिस ने मेला में आये व्यापारियों को रेल लाइन क्रॉस नहीं करने की सलाह दी है. जानकारी के अनुसार बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड में तिहरी लाइन का निर्माण हो जाने से ट्रेनों का परिचालन बढ़ गया है. बाहर से आने वाले लोगों को पता नहीं होता है कि ट्रेन किस ट्रैक पर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है